Skip to main content
जीवन-मृत्यु

जीवन एवं मृत्यु को श्रम व विश्राम का पर्याय समझा जाता है. इन्हें अशांति व शांति के रूप में परिशाषित किया जाता है. जीवन से थके हुए लोग अपनी थकान से विश्राम पाने के लिए मृत्यु की प्रतीक्षा करते हैं. जेवण में जो अशांत है, उन्हें शांति पाने के लिए मृत्यु की प्रतीक्षा बनी रहती है, लेकिन यह विचार, यह सोच, यह समझ न तो सम्यक है और न ही समुचित. इसमें अपरिपक्वता है, अधूरापन है, अपूर्णता है.

जीवन एवं मृत्यु भिन्न नहीं है. इन्हें विपरीत व विरोधी समझना भूल है. जो है, वह उसकी अति-जाती श्वासों की भांति है. प्रतिपल जीवन प्रवाहमान है, उसी में प्रतिपल मृत्यु घटित हो रही है. जीवन मात्र श्रम नहीं है और मृत्यु मात्र विश्राम नहीं है. इसी तरह जीवन न तो अशांति है और न ही मृत्यु सम्पूर्ण शांति. वस्तुतः जो जीवन में विश्राम में नहीं है, वह मृत्यु में भी शांत नहीं हो सकता. क्या दिवस की अशांति, रात्रि की निद्रा को अशांत नहीं कर देती ? क्या जीवन भर की अशांति की प्रतिध्वनियाँ मृत्यु में पीड़ादायक नहीं बनेंगी ?

मृत्यु तो वैसी ही होगी, जैसा की जीवन है. मृत्यु- जीवन की विरोधी नहीं, बल्कि जीवन की पूर्णता है. जीवन में श्रम का न होना ठीक नहीं है, लेकिन हमें इस श्रम से तनावमुक्त व शांत रहने का प्रयास अवश्य करना चाहिए. जीवन को जो श्रम व कर्म में पूरी तरह बदल देते हैं, वे उससे उसकी चेतना छीन लेते हैं और और जड़-यंत्र बना देते है. लेकिन जब जीवन की परिधि पर श्रम व कर्म एवं केंद्र में विश्राम और अकर्म होते हैं, तभी जीवन में चेतनता एवं परिपूर्णता फलित होती है. बहार कर्म-भीतर अकर्म, बहार श्रम-भीतर विश्राम, बहार गति- भीतर स्थिति. कर्मपूर्ण व्यक्तित्व जब शांत आत्मा से युक्त होता है, तभी पूर्ण मनुष्य का निर्माण होता है. ऐसे व्यक्ति की आत्मचेतना अपनी सार्थक अभिव्यक्ति कर पाती है. ऐसे व्यक्ति का जीवन शांत होता है और उसकी मृत्यु मोक्ष बन जाती है.







Comments

Popular posts from this blog

पंचकोश और उनका अनावरण मानवी चेतना को पांच भागों में विभक्त किया गया है. इस विभाजन को पांच कोश कहा जाता है. अन्नमयकोश का अर्थ है इन्द्रीय चेतना. प्राणमयकोश अर्थात जीवनीशक्ति. मनोमयकोश- विचार-बुद्धि. विज्ञानमयकोश –अचेतन(अवचेतन) सत्ता एवं भावप्रवाह. आनंदमयकोश -आत्मबोध-आत्मजाग्रति.  प्राणियों का स्तर इन चेतनात्मक परतों के अनुरूप ही विकसित होता है. कीड़ों की चेतना इन्द्रीयों की प्रेणना के इर्द-गिर्द ही घूमती है. उनका ‘स्व’ काया की परिधि में ही सीमित रहता है. इससे आगे की न उनकी इच्छा होती है, न विचारणा, न क्रिया. इस वर्ग के प्राणियों को अन्नमय कह सकते हैं. आहार ही उनका जीवन है. पेट तथा अन्य इन्द्रियों का समाधान होने पर वे संतुष्ट रहतें हैं. प्राणमयकोश की क्षमता जीवनी-शक्ति के रूप में प्रकट होती है. संकल्पबल साहस आदि स्थिरता और दृढ़ता बोधक गुणों में इसे जाना जा सकता है. जिजीविषा के आधार पर ऐसे प्राण मनोबल का सहारा लेकर भी अभावों और कठिनाइयों से जूझते हुए जीवित रहते हैं, जबकि कीड़े ऋतुप्रभाव जैसी प्रतिकूलताओं से प्रभावित होकर बिना संघर्ष किये प्राण त्याग देते हैं. सामान्य ...
(प्रकाश विज्ञान) अभामंडल का ज्ञान-विज्ञान आभामंडल शारीरिक उर्जा का दिव्य विकरण है. यह उर्जा प्राणशक्ति के रूप में शरीर में उफनती-लहराती रहती है. यह जिसमे जितनी मात्रा में होती है, वह उतना ही प्रखर एवं प्राणवान होता है, उसका आभामंडल उतना ही ओजस्वी एवं तेजस्वी होता है. यूँ तो यह उर्जा शरीर के प्रत्येक कोशों से विकरित होती रहती है, परन्तु चेहरे पर यह अत्यधिक घनीभूत होती है. इसलिए प्राणशक्ति से संपन्न अवतारी पुरुष, ऋषि, देवता, संत, सिद्ध, महात्माओं का चेहरा दिव्य तेज से प्रभापूर्ण होता है. उनका आभामंडल सूर्य सा तेजस्वी एवं प्रकाशित होता है. इस तथ्य को आधुनिक विज्ञान भी स्वीकारने लगा है. सिद्ध-महात्माओं के चेहरे का आभामंडल महज एक चित्रकार की तूलिका का काल्पनिक रंग नहीं बल्कि एक यथार्थ है, एक सत्य है. हालाँकि इसे देखने के लिए दिव्य दृष्टि चाहिए एवं अनुभव करने के लिए भावसंपन्न ह्रदय की आवश्यकता है. ऐसा हो तभी इस आभामंडल को देखा, परखा और अनुभव किया जा सकता है. वस्तुतः आभामंडल और कुछ नहीं, प्राणशक्ति एवं उर्जा का व्यापक विकरण है जो जीवनीशक्ति से आप्लावित प्राणी की देह से संश्लिष्ट र...
रजोगुणी मन के लक्षण रजोगुणी मन के ग्यारह लक्षण होते हैं:- ०१. कामना (कर्म का अभिमान) ०२. तृष्णा (सुख की इच्छा) ०३. दंभ  ०४. कामुकता  ०५. असत्य भाषण  ०६. अधीरता  ०७. अधिक आनंद  08. भ्रमण  ०९. भेद बुद्धि १०. विषय तृष्णा  ११. मन जनित उत्साह  फल  ०१. क्रिया-कर्म में तत्पर  ०२. बुद्धि डगमगाती है  ०३. चित्त चंचल और अशांत रहता है.  ०४. शरीर अस्वस्थ रहता है. ०५. मन भ्रम में पढ़ जाये.  प्रभाव  ०१. आसक्ति (भेद बुद्धि) ०२. प्रवत्ति में विकास से दुःख  ०३. कर्म-यश-संपत्ति से युक्त होता है. अनिवार्य कार्य प्रणाली  ०१. शरीर में मौजूद प्राण (उपप्राण) का परिष्कार किया जाये. ०२. उच्च स्तरीय प्राणों को ग्रहण किया जाये. ०३. उसका संवर्धन किया जाये. प्रक्रिया  ०१. मन्त्र-जप  ०२. प्राणायाम  ०३. उच्च चिंतन ०४. भावमयी पुकार