Skip to main content
चित्त की चंचलता का रूपांतरण है समाधि


अंतर्यात्रा विज्ञान योगसाधकों की अंतर्यात्रा को सहज-सुगम, प्रकाशित व प्रशस्त करता है. इसके प्रयोग प्राम्भ में भले ही प्रभावहीन दिखें, पर परिपक्व होने के बाद परिणाम चमत्कारी सिद्ध होतें हैं. जो निरंतर साधनारत हैं , जिनके तन, मन, प्राण चित्त व चेतना योग में लय प्राप्त कर चुकी है, वे सभी इसके मर्म को भली भांति अनुभव करते हैं. चित्त शुद्धि अथवा चित्त वृत्ति निरोध कहने में भले ही एक शब्द लगे, लेकिन इस अकेले शब्द में योग के सभी चमत्कार, सिद्धियाँ एवं विभूतियाँ समाई हैं. जो साधना पथ पर गतिशील हैं, वे सभी इस सच्चाई से सुपरिचित हैं और इसी वजह से कोई भी विवेकवान, विचारशील, योगसाधक कभी भी किसी चमत्कार या विभूति के पीछे नहीं भागता, बल्कि सदा ही वह स्वयं को पवित्र, प्रखर व परिष्कृत करने में लगा रहता है.

पूर्व में भी अंतर्यात्रा के अन्तरंग साधनों की चर्चा हो चुकी है, जिसमे यह कहा गया ये अन्तरंग  साधन अन्तरंग होते हुए भी निर्बीज समाधि की तुलना में बहिरंग हैं. दरअसल योग साधन का बहिरंग या अन्तरंग होना योग साधक की भावदशा एवं चेतना की अवस्था पर निर्भर है. जिसकी वृत्तियाँ बहिर्मुखी है, वह अनेक प्रयत्नों के बावजूद सूक्ष्म व आतंरिक साधनों व साधना का प्रयोग नहीं कर पाता यही वजह है कि योग-साधना बहिरंग-साधनों से प्रारंभ होकर क्रमिक रूप से आतंरिक व अन्तरंग होती है. बाद की परिपक्व अवस्था में तो समाधि ही साधना बन जाती है और साधक क्रमिक रूप से इसके उच्चतर व उन्नत तलों पर अधिकार प्राप्त करता है.

इसमें सहायक व बाधक संस्कारों का सच अगले सूत्र में महर्षि पतंजलि ने स्पष्ट किया है –“ निरोध परिणाम मन का वह रूपांतरण है, जब मन में निरोध की अवस्तिथि व्याप्त हो जाती है. जो तिरोहित हो रहा है – भाव संस्कार और उसके स्थान पर प्रकट हो रहे भाव विचार के बीच क्षण मात्र को घटित होता है. “

महर्षि के इस सूत्र में साधना है, सिद्धि है और साधक का स्वरूप है. इसी के साथ साधना पथ की बाधाएं हैं और सहायतायें हैं. संक्षेप में इस सूत्र का सत्य व तत्व यही है कि यदि इस सूत्र की सम्पूर्ण गहराई- समूची ऊंचाई व सारी की सारी की लम्बाई की नाप कर ली जाय तो समझ लो कियोग साधन का सम्पूर्ण विज्ञान-विधान समझा जा सका. इन पंक्तियों में जो कुछ कहा गया है, उसे तनिक भी अतिशयोक्तपूर्ण नहीं समझना चाहिए, क्योंकि इस अनूठे सूत्र की महत्ता व गरिमा ही ऐसी है.

इस सूत्र की सच की गहराई परखें तो इसमें मूलभूत चार बातें हैं :-
१.      व्युत्थान संस्कार
२.      निरोध संस्कार
३.      निरोध क्षण
४.      निरोध परिणाम
इन चार बातों को यदि ढंग से समझ लिया जाये , इन्हें आत्मसात कर लिया जाये तो योग साधना के विज्ञान का आधारभूत ढांचा सुस्पष्ट हो जाता है. इसमें सबसे पहली बात जिसे समझना है –वह है व्युत्थान संस्कार :- इसमें व्युत्थान का मतलब ही है विचलन, विचारों की आवा-जाही से उपजी चंचलता. यही है हमारे मन की सामान्य अवस्था. इसी अवस्था में हम सब रोज की जिन्दगी जीतें हैं. एक विचार आता है तो मन उसके द्वारा ऐसे आच्छादित हो जाता है, जैसे आकाश में कोई बादल छा गया हो. हालांकि कोई विचार स्थाई नहीं होता. क्योंकि विचार का स्वभाव ही अस्थायी है. व्युत्थान संस्कार की इस अवस्था से हम सभी इतने अभ्यस्त हो चुके हैं कि हम सबने इसे ही अपने मन का स्वभाव मान लिया है.

लेकिन मन का, चित्त का एक स्वभाव और भी है जो निरोध संस्कार के रूप में प्रकट होता है. निरोध संस्कार है तो विरल भाव दशा, लेकिन यह अपनी झलक दिखा ही देती है. यह ऐसी अवस्था है, जैसे आकाश में कोई बादल न हो आसमान पूरा कि पूरा साफ़-स्वच्छ हो. ऐसी दुर्लभ-विरल अवस्था ही योग साधना में सच्ची सहायक है. योगीजन इसी भाव दशा में जीतें हैं. यह है मन की निर्विचार अवस्था. यहाँ विचारों की कोई भी आवाजाही नहीं होती यह निर्विचार सड़क को वाहन रहित हो जाना, मन की ऐसी दशा निरोध संस्कार कहलाती है.

इसकी पहली झलक मिलती है (३) निरोध क्षण यह क्षण बड़ा ही मत्वपूर्ण होता है. जब एक विचार जा रहा होता है, उसकी जगह दूसरा विचार आ रहा होता है, तब इस दोनों विचारों के बीच एक बडा सूक्ष्म अन्तराल होता है, जब हम सचमुच ही निर्विचार अवस्था में होतें हैं. उस क्षणिक अन्तराल में बादल रहित आकाश की तरह चित्त स्वच्छ होता है. अगर कोई उस समय जागरूक हो, होश में रहे तो इसे देख सकता है. इसी को महिर्षि ने निरोध क्षण कहा है

निरोध क्षण के बाद इस महत्वपूर्ण सूत्र का चौथा तत्व है (४) निरोध परिणाम यह है चित्त की रूपांतरित अवस्था. ऐसी अवस्था जिसमे व्युत्थान संस्कार शांत व शमित होतें हैं. इनकी कोई सक्रियता नहीं होती. जबकि निरोध संस्कार यानि की निर्विचार भाव दशा से मन संपूर्णतया आच्छादित रहता है. इस निरोध परिणाम पाने के लिए साधक को निरोध क्षण को अपने ध्यान का विषय बनाना होगा. दरअसल यह ध्यान की सबसे महत्वपूर्ण विधि है. ऐसी विधि जिसमे बस शांत व साक्षी बन कर आते-जाते विचारों को देखना होता है. शुरुआत में यह कठिन होता है, पर बाद में इसका अभ्यास होने लगता है और तब समझ में आता है, विचारों का अंतराल, महिरिशी की भाषा में निरोध क्षण.


इसी पर अपना ध्यान केंद्रित करना होता है. काफी कठिन प्रयास के बाद यह संभव हो पता है. जब ऐसा होने लगता है तब पता चलता है कि धीरे-धीरे यह अंतराल बढ़ता जा जा रहा है और विचारों की आवाजाही, रेल-पेल विचारों की भाग दौढ़ कम होती जा रही है और उन्ही विचारों के अन्तराल में समाधि की पहली झलक मिलने लगती है . युग-ऋषि परमपूज्य गुरुदेव अपनी आध्यात्मिक वार्ताओं में कहते थे कि अगर तुम्हे एक बार भी विचारों के बीच के अन्तराल का आनंद मालूम हो जाता है तो एक अदभुत आनंद की वर्षा हो जाती है. और जब सतत ध्यान से यह शून्यता स्थाई बन जाती है तब यह आनंद भी सदा-सदा के लिए तुम्हारा अपना हो जाता है, यही तो है निरोध का परिणाम. ऐसी रूपांतरित अवस्था स्थाई हो जाती है.  

Comments

Popular posts from this blog

पंचकोश और उनका अनावरण मानवी चेतना को पांच भागों में विभक्त किया गया है. इस विभाजन को पांच कोश कहा जाता है. अन्नमयकोश का अर्थ है इन्द्रीय चेतना. प्राणमयकोश अर्थात जीवनीशक्ति. मनोमयकोश- विचार-बुद्धि. विज्ञानमयकोश –अचेतन(अवचेतन) सत्ता एवं भावप्रवाह. आनंदमयकोश -आत्मबोध-आत्मजाग्रति.  प्राणियों का स्तर इन चेतनात्मक परतों के अनुरूप ही विकसित होता है. कीड़ों की चेतना इन्द्रीयों की प्रेणना के इर्द-गिर्द ही घूमती है. उनका ‘स्व’ काया की परिधि में ही सीमित रहता है. इससे आगे की न उनकी इच्छा होती है, न विचारणा, न क्रिया. इस वर्ग के प्राणियों को अन्नमय कह सकते हैं. आहार ही उनका जीवन है. पेट तथा अन्य इन्द्रियों का समाधान होने पर वे संतुष्ट रहतें हैं. प्राणमयकोश की क्षमता जीवनी-शक्ति के रूप में प्रकट होती है. संकल्पबल साहस आदि स्थिरता और दृढ़ता बोधक गुणों में इसे जाना जा सकता है. जिजीविषा के आधार पर ऐसे प्राण मनोबल का सहारा लेकर भी अभावों और कठिनाइयों से जूझते हुए जीवित रहते हैं, जबकि कीड़े ऋतुप्रभाव जैसी प्रतिकूलताओं से प्रभावित होकर बिना संघर्ष किये प्राण त्याग देते हैं. सामान्य ...
मन की संरचना मन के तीन आयाम हैं. इनमे से पहला आयाम चेतन (जाग्रत अवस्था) है. जिसमे हम अपने सभी इच्छित कार्य करते हैं. इसका दूसरा आयाम अचेतन है जो कि सभी अनैक्षित कार्य करते है. यहाँ शरीर की उन सभी कार्यों का संपादन होता है जिनके लिए हमें कोई इच्छा नहीं करनी पढ़ती है. जैसे रुधिर सञ्चालन, पलको का गिरना, पाचन क्रिया. हारमोंस का निकलना वगैरा वगैरा. हमारी नींद भी इसी से सम्बन्ध रखती है, तीसरा आयाम है अतिचेतन. इन तीनों आयामों वाला मन ठीक भौतिक पदार्थ की भांति है. भौतिक पदार्थों में भी मन के तीन आयामों की भांति लम्बाई, चौड़ाई व् गहराई के तीन आयाम होते है. मन व् पदार्थ में तात्विक रूप से कोई भेद नहीं है. मन एक सूक्ष्म पदार्थ है और पदार्थ एक स्थूल मन है. तीन आयामों वाले मन में सामान्यतया हमारा सम्बन्ध केवल सतही या ऊपरी आयाम से होता है. चेतन मन से हम सामान्य जीवनक्रम से संबधित होते हैं. हमारी नींद व् सपने तो अचेतन मन से सम्बंधित होते हैं जबकि ध्यान और आनंद का सम्बन्ध हमारे अतिचेतन मन से होता है. वैसे कठिन है अचेतन तक पहुचना फिर करीब करीब असंभव है अतिचेतन तक पहुचना जो की वैसा ही है ज...
विज्ञानमयकोश की साधना आत्मानुभूति योग है आधार विज्ञानमयकोश का विज्ञान का अर्थ है -विशेष ज्ञान उपनिषदों में वरुण और भृगु की कथा में विज्ञानमयकोश के इस सत्य का बड़े ही मार्मिक ढंग से बखान किया है. भृगु पूर्ण विद्वान् थे. वेद शाश्त्रों का उन्हें भली-भांति ज्ञान था. फिर भी उन्हें मालूम था की वे आत्मज्ञान के विज्ञान से वंचित हैं. इस विज्ञान को पाने के लिए उन्होने वरुण से प्राथना की. वरुण ने महर्षि भृगु को कोई शाश्त्र नहीं सुनाया , कोई पुस्तक नहीं रटाई और न ही कोई प्रवचन सुनाया. बस उन्होने एक बात कही “ योग-साधना करो”. योग-साधना करते हुए भृगु ने एक-एक कोश का परिष्कार करते हुए विज्ञान को प्राप्त किया. इस सत्य कथा का सार यही है कि ज्ञान का दायरा सिर्फ जानकारी पाने-बटोरने तक ही सिमटा है , जबकि विज्ञान का एक सिर्फ एक ही अर्थ ---अनुभूति है. इसीलिए विज्ञानमयकोश की साधना को आत्मानुभूति योग भी कहा है. आत्मविद्द्या के सभी जिज्ञासु यह जानते है कि आत्मा अविनाशी है , परमात्मा का सनातन अंश है. परन्तु इस सामान्य जानकारी का एक लघु कण भी उनकी अनुभूति में नहीं आता. शरीर के लाभ के लिए आत्मा के लाभ...